इस सवाल के जवाब में सहर ने कहा कि कि उनका पूरा चुनाव कैंपेन सिर्फ विकास, बच्चों की शिक्षा और औरतों के हक समेत अन्य मुद्दों पर केंद्रित था. पिछले साल साल ने उन्होंने मुंब्रा के लिए जो भी काम किया है, वह हिंदू-मुस्लिम की राजनीति का नहीं है. सहर ने कहा कि उनका बयान पार्टी लेवल पर दिया गया था न कि कम्युनल लेवल पर. ओवैसी का हिजाब वाली महिला का मुंबई की मेयर बनने वाले बयान पर सहर ने जब पूछा गया कि क्या वह इस बयान को सपोर्ट करती हैं. सहर ने कहा कि उनका मानना है कि हिजाब को लेकर हमें किसी इंसान को नहीं बल्कि अल्लाह को जवाब देना है.
Source: NDTV January 21, 2026 15:33 UTC