चंडीगढ़/जालंधर। सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होनी है। दूसरी तरफ इस मसले पर केंद्र सरकार मध्यस्थता करके हरियाणा-पंजाब के बीच चल रही खींचतान को सुलझाने की कोशिश में है। इसी के चलते पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से मुलाकात की। इससे पहले वह प्रधानमंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं।हरियाणा ने 2017 में दायर की थी अपीलइस मसले को लेकर जुलाई 2017 में हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर गुहार लगाई थी कि एसवाईएल के मुद्दे पर अदालत अपने फैसले को लागू कराने के लिए हस्तक्षेप करे। इससे पहले पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में एसवाईएल जमीन संबंधी पहले जारी नोटीफिकेशन को वापस ले लिया था। इसके बाद एसवाईएल की जमीन के मालिक किसानों को जमीन वापस करने के आदेश जारी कर दिए थे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बहाल करते हुए पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी को हिदायत दी थी कि एसवाईएल नहर के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए, लेकिन जमीन वापस मिलने के बाद किसानों ने कई जगहों पर नहर को तोड़कर जमीन अपने कब्जे में ले ली थी। हरियाणा के हिस्से में पड़ने वाली नहर का निर्माण पूरी तरह पूरा हो चुका है और इसके जरिए हरियाणा के कई हिस्सों में पेयजल सप्लाई हो रहा है।केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था-करेंगे मध्यस्थतापहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी कि वह इस मसले पर पंजाब और हरियाणा सरकार से बात कर मसले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करेंगे। इसके बाद केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय और पंजाब तथा हरियाणा के अधिकारियों के साथ दो बार बैठकें भी हुई हैं। एसवाईएल के गंभीर मुद्दे को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी इस समस्या के समाधान के लिए निजी दिलचस्पी ले रहे हैं और उनकी कोशिश है कि दोनों राज्यों की सहमति से यह मसला निपट जाए।दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं अमरिंदरपता चला है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसवाईएल मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी बातचीत की है। उनके साथ पंजाब के जल संसाधन मंत्री सुखजिंदर सिंह सुख सरकारिया की अगुवाई में अधिकारियों की एक टीम ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया है। मुख्यमंत्री दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
Source: Dainik Bhaskar September 05, 2018 05:26 UTC