हरियाणा / मेवात कैडर में चयनित 1107 जेबीटी टीचर में से ज्वाइन न करने वाले 321 टीचरों की नियुक्ति रद्द - News Summed Up

हरियाणा / मेवात कैडर में चयनित 1107 जेबीटी टीचर में से ज्वाइन न करने वाले 321 टीचरों की नियुक्ति रद्द


शिक्षा विभाग ने 9 अप्रैल 2020 को अंतिम मौका दिया थाउक्त टीचरों ने नहीं किया ज्वाइन, विभाग ने जारी की लिस्टदैनिक भास्कर May 29, 2020, 06:19 PM ISTनूंह. मेवात कैडर में चयनित 1107 जेबीटी टीचर में से ज्वाइन न करने वाले 321 टीचरों की नियुक्ति को शिक्षा विभाग ने रद्द कर दिया है। सरकार द्वारा बार-बार मौका दिए जाने के बाद भी इन शिक्षकों ने ज्वाइन नहीं किया था। इसके चलते यह फैसला लिया गया है। इन शिक्षकों के ज्वाइन करने के लिए विभाग ने 9 अप्रैल 2020 को अंतिम मौका दिया गया था।बता दें कि प्रदेश में 9870 (जेबीटी) टीचरों की भर्ती के लिए 2 फरवरी 2012 को विज्ञापन जारी हुआ। इनमें 8763 टीचर पूरे हरियाणा के लिए थे जबकि 1107 टीचर मेवात कैडर के लिए निर्धारित किए गए। इन 1107 टीचरों में से 321 टीचरों ने नूंह जिले में ज्वाइन नहीं किया। डीईईओ कपिल पूनिया ने कहा कि विभाग द्वारा जिन उम्मीदवारों की भर्ती रद्द की गई है। उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है।


Source: Dainik Bhaskar May 29, 2020 12:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */