'हर देश को स्वयं के फैसले लेने का अधिकार...', भारत के रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका का पहला रिएक्शन - News Summed Up

'हर देश को स्वयं के फैसले लेने का अधिकार...', भारत के रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका का पहला रिएक्शन


वाशिंगटन, एजेंसी। व्हाइट हाउस के अधिकारी जॉन किर्बी ने बुधवार (6 सितंबर) को कहा कि भारत सहित हर संप्रभु देश को किसी भी देश से तेल या लूब्रिकेंट खरीदने का अधिकार है। दरअसल, जॉन किर्बी से एक सवाल में भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने के बारे में पूछा गया था।इसके जवाब में किर्बी ने कहा, "यह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा के एजेंडे में से एक हो सकता है। जी20 सम्मेलन के दौरान बाइडेन और मोदी की द्विपक्षीय बैठक करेंगे।"रूस के साथ हमेशा की तरह व्यापार करने का समय- अमेरिकारणनीतिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा, "जैसा कि मैंने कहा, हम सभी देशों को मूल्य सीमा के मुताबिक तेल खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हम भी संयुक्त राज्य अमेरिका के दृष्टिकोण से हम नहीं मानते कि यह पुतिन और रूस के साथ हमेशा की तरह व्यापार करने का समय है।"हर देश को अपने स्वयं के फैसले लेने होते हैं- किर्बीउन्होंने कहा, "हर राष्ट्र को अपने स्वयं के फैसले लेने होते हैं। हम अपने सभी सहयोगियों और साझेदारों के साथ इस बारे में स्पष्ट और सुसंगत रहे हैं कि हम रूस के साथ आर्थिक अवसरों और व्यापार के मामले में कहां आते हैं। लेकिन हर संप्रभु देश को ये फैसले स्वयं के लिए लेने होंगे।"बता दें कि जब से भारत ने कहा कि वह रूस से तेल खरीदेगा, यह दुनिया के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है। पिछले साल, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन संघर्ष पर भारत की स्थिति और रूस से तेल खरीदने के पीछे के कारणों को स्पष्ट रूप से बताया था। कई कार्यक्रमों में विभिन्न देशों ने जयशंकर से रूस से तेल खरीदने के बारे में पूछा था, जिस पर विदेश मंत्री ने कहा था, "मैं इसे अपने तरीके से करना पसंद करता हूं और इसे अपने तरीके से व्यक्त करता हूं।"


Source: Dainik Jagran September 07, 2023 14:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */