हर युवा के अंदर एक आग होनी चाहिए, हमें अपने इतिहास का बदला लेना है... एनएसए डोभाल ने क्यों कहा ऐसारुचिर शुक्ला Curated by : | नवभारतटाइम्स.कॉम• 10 Jan 2026, 1:03 pm ISTSubscribeAjit Doval News: एनएसए अजीत डोभाल ने युवाओं को बताया कि हम युद्ध क्यों लड़ते हैं? हम साइकोपैथ नहीं हैं। युद्ध किसी देश का मनोबल तोड़ने के लिए लड़े जाते हैं, ताकि वह हमारी इच्छा के अनुसार सरेंडर कर दे और हमारी शर्तें मान ले। एनएसए ने युवाओं से की ये खास अपील।
Source: Navbharat Times January 10, 2026 08:09 UTC