हस्तरेखा विज्ञान में इन रेखाओं को मानते हैं अशुभ, आपकी हथेली में तो नहीं - News Summed Up

हस्तरेखा विज्ञान में इन रेखाओं को मानते हैं अशुभ, आपकी हथेली में तो नहीं


4 /7 जीवनरेखा की तरफ हो ऐसी आकृतिकुछ लोगों के हाथ में देखने को मिलता है कि अंगूठे के निचले भाग से जीवन रेखा की तरफ एक जंजीरनुमा आकृति जाए या फिर इस रेखा को क्रॉस कर जाए तो इस प्रकार की रेखा और निशान को बहुत ही अशुभ माना जाता है। इन रेखाओं को व्‍यक्ति के जीवन में तनाव के लिए जिम्‍मेदार माना जाता है। कुछ लोगों के हाथ में ऐसी एक या 2 लाइन होती हैं, लेकिन कुछ लोगों के हाथ में ऐसी सैकड़ों रेखाएं हो सकती हैं। इनमें से अधिकांश रेखाओं का कोई महत्‍व नहीं होता है, लेकिन जो रेखा जीवन रेखा को काटे उसे तनाव रेखा कहा जाता है। ये आपके स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार पर असर डालती है।अक्‍टूबर मास के प्रमुख व्रत-त्‍योहार के बारे में यहां जानें, देखें नवरात्र से लेकर शरद पूर्णिमा तक कब क्‍या ?


Source: Navbharat Times September 28, 2020 09:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */