हाई अलर्ट-ब्लैक आउट - Jodhpur News - News Summed Up

हाई अलर्ट-ब्लैक आउट - Jodhpur News


550 ड्रोन एक साथ उड़े, ऑपरेशन सिंदूर की छवियां दिखाई. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जोधपुर के मेहरानगढ़ किले पर पहली बार ड्रोन शो आयोजित किया गया। इस मौके 550 ड्रोन एक साथ उड़ान भरते हुए आकाश में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की वीरता, मेक इन इंडिया से बने हथियार, राफेल विमान, मिसाइल और महापुरुषों की छवियां प्रदर्शित की गईं। कार्यक्रम को देखने लोग भीतरी शहर की छतों पर टकटकी लगाए खड़े रहे। वहीं घंटाघर में इस शो को देखने के लिए भारी भीड़ लगी।ड्रोन शो स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था। स्वंतत्रता दिवस के आयोजनों में शिरकत करने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व तत्कालीन सीएस सुधांशु पंत भी पहुंचे।7 से 10 मई: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। 7 मई को जोधपुर का एयरपोर्ट 9 दिन के लिए बंद कर दिया गया। फ्लाइटें रद्द कर दी। स्कूल-कॉलेज, कोचिंग में छुट्टियां की। दिन में मॉक ड्रिल हुई। सालावास ऑयल डिपो सहित कई जगह एयरस्ट्राइक की तैयारियां परखी। 18 जगह सायरन की आवाज जांची। दिनभर पुलिस अलर्ट करती रहीं।रात 10 बजे टोटल ब्लैक आउट कर दिया गया। 8 मई को भी दिनभर अलर्ट रहा। रात में हमले तेज हुए तो 9:30 बजे तत्काल ब्लैक आउट कर दिया गया। 9 मई को नई गाइडलाइन जारी हुई। फेरे-रिसेप्शन दिन में करने के आदेश, एयरपोर्ट 15 मई तक बंद किया, ट्रेनें भी बंद की। 10 मई को सुबह जोधपुर पर एयरस्ट्राइक का इनपुट मिला। तुरंत बाजार बंद करने के आदेश हुए। अफरा-तफरी मच गई। शाम को रौनक लौटी।


Source: Dainik Bhaskar December 31, 2025 18:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */