हादसा / तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 घायल, महिला की हालत गंभीर - News Summed Up

हादसा / तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 घायल, महिला की हालत गंभीर


अभनपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर हुआ हादसा, रायपुर से जगदलपुर जा रही थी बसबस में फंसे यात्रियों को जेसीबी की सहायता से निकाला गया बाहर, बस चालक भाग निकलादैनिक भास्कर Mar 16, 2020, 05:43 PM ISTरायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार बस पलटने से 12 लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाला और अभनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। हादसा अभनपुर के पास नेशनल हाईवे-30 पर हुआ है।जानकारी के मुताबिक, मनीषा ट्रेवेल्स की लग्जरी बस सोमवार दोपहर रायपुर से जगदलपुर की ओर निकली थी। इस दौरान बस में करीब 80 यात्री सवार थे। बस दोपहर करीब एक बजे अभनपुर में केंद्री गांव के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस दौरान वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।लोगों ने बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में दो यात्री बस में ही फंस गए थे, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बाहर निकालवाया। बताया जाता है कि सड़क पर ट्रैफिक को देखते हुए जल्दबाजी में चालक बस को दूसरी ओर से निकालने लगा। इस दौरान तेज रफ्तार होने के कारण बस सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई।


Source: Dainik Bhaskar March 16, 2020 12:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */