मऊ, संवाददाता। कलक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को हिंदू जागरण समिति भारत के कार्यकर्ताओं ने पड़ोसी बांग्लादेश में इस्लामी जेहादियों के हिन्दुओं के साथ की जा रही दरिंदगी के विरोध में यूनुस सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिन्दू मन्दिर, व्यावसायिक केंद्र,पुरुष और महिलाएं,मीडिया संस्थान और मीडिया कर्मचारी पूरी तरह से असुरक्षित हैं। उन्होंने बंगलादेश असुरक्षित अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की अस्मिता पर लगातार हमले किए जा रहे हैं।कहा कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार हिंदुओं की सुरक्षा कर पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को लक्ष्य करके हिंसा की जा रही है। उनके घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं धार्मिक स्थलों पर हमले किए जा रहे हैं। यह स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंता जनक है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति बेहद दयनीय है। वहां की सरकार हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रही है। बहन-बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है। महिलाओं के साथ अभद्रता की जा रही है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। हिंदू समुदाय स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। जबकि वहां की सरकार एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं अपेक्षित प्रभावी कदम उठाने में विफल साबित हो रही हैं। जिलाध्यक्ष मनीष सिंह एवं प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान ने कहा कि बांग्लादेश में दलित समुदाय के युवक दीपूचंद दास की निर्मम हत्या हम सबके लिए गंभीर चुनौती है और इसका सामना करने के लिए हम सबको तैयार रहना होगा। इस दौरान रवि गुप्ता, अमित वर्मा, आर्यन सिंह, रोशन सोनी, रवि शंकर गुप्ता, रवि सैनी, योगेंद्र प्रजापति, सतीश मद्धेशिया, सोनू खरवार, गोलू सोनकर, अनिल सोनकर, कमलेश सिंह, राज श्रीवास्तव, सत्यम गुप्ता, राजकुमार मौर्य, रामप्रवेश, प्रहलाद मद्धेशिया, रामाशीष यादव, मनीष चौहान, अखिलेश बरनवाल, लालता चौहान, अनिल चौहान, संतोष गुप्ता, हरेंद्र सिंह, गौरव गुप्ता, अभिषेक, साहिल यादव, गौरव राणा, राम लखन सोनकर, पप्पू गुप्ता, श्याम मोहन, गोलू राजभर, भोलू चौहान, अभय चौहान, अभिषेक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Source: Dainik Jagran December 23, 2025 20:20 UTC