हैदरगढ़ में दो साल से सड़क जर्जर: शिकायतों के बाद भी मरम्मत नहीं, राहगीर को आवागमन में परेशानी - Haidargarh News - News Summed Up

हैदरगढ़ में दो साल से सड़क जर्जर: शिकायतों के बाद भी मरम्मत नहीं, राहगीर को आवागमन में परेशानी - Haidargarh News


Hindi NewsLocalUttar pradeshBarabankiHaidargarhDainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News, Latest Dainik Bhaskar News, Road In Haidergarh Has Been In A Dilapidated Condition For Two Years. हैदरगढ़ में दो साल से सड़क जर्जर: शिकायतों के बाद भी मरम्मत नहीं, राहगीर को आवागमन में परेशानीइदरीश | हैदरगढ़, बाराबंकी 21 घंटे पहलेकॉपी लिंकजर्जर सड़क।हैदरगढ़ क्षेत्र में वन कोट मजरे अमरवल किरसिया से चौबीसी संपर्क मार्ग पिछले करीब दो साल से जर्जर हालत में है। इस महत्वपूर्ण सड़क की अब तक मरम्मत नहीं की गई है, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शिकायतों के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह सड़क लंबे समय से खराब है और इस पर दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों का लगातार आवागमन रहता है।सड़क से गुजर रहे एक रिक्शा चालक रामनेवाज ने बताया कि यह सड़क काफी खराब है खराब हालत के कारण वाहन पलटने का डर बना रहता है, जिससे यात्रियों और चालकों दोनों को खतरा रहता है।भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयता वादी ) के जिलाध्यक्ष विधि चंद यादव ने बताया कि सिर्फ यही सड़क नहीं, बल्कि पांडे का पुरवा से अमेठी बॉर्डर तक की सड़क भी खराब है। यह सड़क राजनाथ सिंह के कार्यकाल में बनी थी, लेकिन आज तक इसकी मरम्मत नहीं हुई है।यादव ने आगे बताया कि यह सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं और गिट्टी व डामर गायब हो चुके हैं। वाहनों से चलना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की है, लेकिन हर बार 'आजकल में हो जाएगा' का सिर्फ आश्वासन ही मिला है। सरकार द्वारा 'गड्ढा मुक्त अभियान' चलाए जाने के बावजूद, यह सड़क अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है और इसकी स्थिति जस की तस बनी हुई है।


Source: Dainik Bhaskar December 21, 2025 07:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */