होशंगाबाद / ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसला, ऑनड्यूटी एएसआई की मौत - News Summed Up

होशंगाबाद / ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसला, ऑनड्यूटी एएसआई की मौत


Dainik Bhaskar Apr 09, 2019, 03:55 PM ISTसरकारी काम कर श्रीधाम एक्सप्रेस से लौट रहे थे भोपालहाेशंगाबाद. भाेपाल पुलिस की स्पेशल ब्रांच के जोनल एसपी कार्यालय में पदस्थ एएसआई (चालक) वीरेंद्र सिंह पिता लखनलाल बाडिवा (42) की श्रीधाम एक्सप्रेस और प्लेटफाॅर्म की चपेट में आने से मौत हो गई।वीरेंद्र मूलत: शोभापुर के मड़काढाना निवासी हैं। वीरेंद्र रविवार रात सरकारी काम कर लाैट रहे थे। हाेशंगाबाद स्टेशन पर रात 10.20 बजे श्रीधाम से भाेपाल लाैट रहे थे। ट्रेन और प्लेटफाॅर्म के बीच में फंस गए। जिला अस्पताल के डाॅ. सुनील जैन ने बताया वीरेंद्र काे अस्पताल लाए तब उसका दाहिना पैर पंजे के ऊपर तक कटा था। बायां पैर भी क्षतिग्रस्त था। सिर में गंभीर चाेट थी।आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वीरेंद्र की हालत बहुत खराब थी। इलाज के दौरान उन्होंने दम ताेड़ दिया। अंतिम संस्कार में भाेपाल से आए डीएसपी बीआर मालवीय ने बताया वीरेंद्र ऑनड्यूटी थे। लाैटते वक्त ट्रेन से हादसे का शिकार हो गए। जीआरपी प्रधान आरक्षक अनिल पांडे ने बताया घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी वीरेंद्र की माैत हाे गई।पुलिस ने पीएम करवाकर परिजनाें काे साैंपा उनका अंतिम संस्कार पैतृक ग्राम मड़काढाना में किया गया। वीरेंद्र के घर में उसकी पत्नी और बेटी है, वह भोपाल में ही रहता थे। परिवार में माता पिता और दाे भाई हैं।


Source: Dainik Bhaskar April 09, 2019 10:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */