बिहार के दिग्गज ओबीसी नेता और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में टूट की आशंकाओं के बीच अब एक नया राजनीतिक संकेत सामने आया है. इस पोस्ट को आरएलएम के अंदर जारी असंतोष और संभावित टूट की चर्चाओं के बीच एक अहम अपडेट माना जा रहा है. Advertisementइस संदेश को पार्टी के भीतर नेतृत्व से नाराजगी के बावजूद विधायकों की आपसी एकता और साझा रणनीति के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. क्यों नाराज बताए जा रहे थे विधायकजानकारों का कहना है कि आरएलएम के चार विधायकों में से तीन विधायकों की नाराजगी की वजह कथित तौर पर पार्टी में परिवारवाद मानी जा रही थी. उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी के विधायक बनने और बेटे दीपक प्रकाश के मंत्री बनाए जाने के बाद पार्टी के अंदर असंतोष की खबरें सामने आती रही हैं.
Source: NDTV December 31, 2025 15:09 UTC