‘कोर्ट में बीजेपी के एजेंट’ से लड़ाई वाला यह ट्वीट प्रशांत भूषण के फर्ज़ी अकाउंट से किया गया है - News Summed Up

‘कोर्ट में बीजेपी के एजेंट’ से लड़ाई वाला यह ट्वीट प्रशांत भूषण के फर्ज़ी अकाउंट से किया गया है


twitter users fall for tweet from fake account of lawyer prashant bhushanदावासर्वोच्च न्यायालय ने वकील प्रशांत भूषण को अवमानना मामले में अपने बयान पर पुनर्विचार करने के लिए दो से तीन दिन का समय दिया है। हालांकि, इस बीच प्रशांत भूषण के नाम पर बने एक ट्विटर अकाउंट से इसी मामले पर शुक्रवार को एक ट्वीट किया गया जिसमें बीजेपी पर निशाना साधा गया।ट्वीट में लिखा है, ‘मेरी लड़ाई कोर्ट से नहीं, कोर्ट में बैठे भाजपा के एजेंट से हैं?? इस लड़ाई में मुझे आपका साथ चाहिए, क्या आप साथ हैं?? ?’ खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 6 हज़ार से ज़्यादा रिट्वीट किया गया और 25 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके थे।मेरी लड़ाई कोर्ट से नहीं,कोर्ट में बैठे भाजपा के एजेंट से है?? इस लड़ाई में मुझे आपका साथ चाहिए, क्या आप साथ है??? यह प्रशांत भूषण का असली ट्विटर अकाउंट नहीं है। प्रशांत भूषण का असली ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है और उसके 17 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। उनका असली अकाउंट जनवरी 2014 में ही बन चुका है।इसके अलावा प्रशांत भूषण के असली हैंडल @pbhushan1 है जबकि जिस अकाउंट से किया ट्वीट वायरल हो रहा है उसका हैंडल ‘@p_bhushan11’ है।हां, प्रशांत भूषण कोर्ट की अवमानना मामले को लेकर कई आर्टिकल्स ट्वीट कर रहे हैं लेकिन जो ट्वीट वायरल हो रहा है वह उनके असली अकाउंट से नहीं किया गया।यहां देखें दोनों अकाउंट:निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि प्रशांत भूषण के नाम पर बने एक फर्ज़ी ट्विटर अकाउंट से किए ट्वीट को ट्विटर यूज़र्स असली मान रिट्वीट कर रहे हैं। अकाउंट को जाने-माने नेता भी फॉलो कर रहे हैं।


Source: Navbharat Times August 22, 2020 08:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */