1 जून से बंद हो रही है Google की ये मुफ्त सर्विस, आज ही स्टोर कर लें अपना डेटा, जानिए इसका पूरा प्रोसेसआप Google Photo की पेड सर्विस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 31 मई से पहले Google Photo का डेटा Google ड्राइव या फिर किसी अन्य जगह स्टोर करना होगा। वरना आपका Google Photo डेटा डिलीट हो जाएगा।नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Photo की मुफ्त सर्विस का लुत्फ एक जून के बाद नहीं उठा पाएंगे। Google की तरफ से 1 जून 2012 से Google Photo के मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा बंद की जा रही है। ऐसे में यूजर्स को Google Photo के क्लाउट स्टोरेज के लिए चार्ज देना होगा। लेकिन अगर आप Google Photo की पेड सर्विस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 31 मई से पहले Google Photo का डेटा Google ड्राइव या फिर किसी अन्य जगह स्टोर करना होगा। इसके लिए Google ने एक खास फीचर Google Takeout बनाया है, जिसकी मदद से Google पर डेटा को एक्सपोर्ट किया जा सकेगा।कैसे एक्सपोर्ट करें डेटासबसे पहले यूजर को takeout.google.com पर लॉग-इन करना होगा।फिर Create a new export बनाना होगा।इसके बाद आप जिस डेटा को स्टोर करना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट करना होगा।Google Photo को सेलेक्ट करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा।फिर delivery method को सेलेक्ट करना होगा।फिर send download link via email link ऑप्शन सेलेक्ट करना होगाफिर आपको डाउनलोड लिंक के साइज को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।मतलब अगर आपका कुल डेटा 40GB डेटा हैं, तो आप इसे 4GB की 10 फाइल में कन्वर्ट किया जा सकेगा।इसके बाद Create export बटन पर क्लिक करना होगा।इस तरह आपके मेल पर Google डेटा का एक्सपोर्ट हो जाएगा।कितना देना होगा चार्जअगर यूजर्स को 15GB से एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत होती है, तो उन्हें प्रतिमाह के हिसाब से 1.99 डॉलर (146 रुपये) चार्ज देना होगा। कंपनी की तरफ से इसे Google One नाम दिया गया है। जिसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन चार्ज 19.99 डॉलर (करीब 1464 रुपये) है। यूजर्स को नई फोटो और वीडियो को स्टोरेज के लिए चार्ज देना होगा। पुराने फोटो पहले की तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर रहेंगी। Google Pixel 2 स्मार्टफोन ग्राहक मुफ्त हाई क्वॉलिटी फोटो बैकअप का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसी तरह Google Pixel 2,3,4,5 स्मार्टफोन यूजर्स को भी फ्री फोटो और वीडियो स्टोरेज की सुविधा मिलेगी।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran May 25, 2021 02:48 UTC