ये अपने प्रिंस को ढूंढने या फिर प्रजा को बचाने नहीं बल्कि अपना एग्ज़ाम देने पहुंची. इस वीडियो को देख ट्विटर यूज़र छात्रा को फिल्म बाहुबली 2 (Baahubali 2) की 'देवसेना' (Devasena) बुलाने लगे. वीडियो के वायरल होने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी इस लड़की के बारे में पूछते हुए कहा, त्रिशूर जिले में कोई इस लड़की को जानता है? She's my hero..The sight of her charging to school filled me with optimism for the future... https://t.co/6HfnYAHHfu — anand mahindra (@anandmahindra) April 7, 2019इस ट्वीट के बाद लड़की का नाम और उसके घोड़े का नाम पता चला. एक ट्विटर यूज़र ने इस लड़की की फोटो पोस्ट की और बताया कि इसका नाम है कृष्णा और इसके घोड़ी का नाम है 'राणाकृष्ण'.
Source: NDTV April 09, 2019 06:33 UTC