15 जनवरी से पहले स्कूलों के बाहर मुख्य द्वार पर लगेगा नोटिस बोर्ड - News Summed Up

15 जनवरी से पहले स्कूलों के बाहर मुख्य द्वार पर लगेगा नोटिस बोर्ड


जागरण संवाददाता नई दिल्ली अब दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के मुख्य द्वार पर नोटिस बोर्ड लगाया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य को परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस नोटिस बोर्डजागरण संवाददाता, नई दिल्ली : अब दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के मुख्य द्वार पर नोटिस बोर्ड लगाया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य को परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस नोटिस बोर्ड का इस्तेमाल छात्रों को पत्राचार विद्यालय के बारे में जागरूकता देने के लिए किया जाएगा।निदेशालय के मुताबिक हर साल लगभग दस हजार छात्र पत्राचार विद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा वो छात्र हैं, जिन्होंने सरकारी और निजी स्कूलों से पढ़ाई छोड़ दी है, लेकिन पत्राचार विद्यालय में दाखिले के संबंध में सही जानकारी न मिल पाने के कारण अक्सर दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में स्कूलों के बाहर मुख्य द्वार पर या प्रधानाचार्य के कक्ष के आसपास इस संबंध में नोटिस बोर्ड लगने से पत्राचार विद्यालय में दाखिला लेने के बारे में छात्रों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा सकेगा।निदेशालय ने प्रधानाचार्यो को यह भी स्पष्ट किया कि सभी स्कूलों में नोटिस बोर्ड 15 जनवरी 2021 से पहले लगा दिए जाएं। निदेशालय के मुताबिक पत्राचार विद्यालयों में कक्षा नौवीं में फेल छात्र या संबंधित वर्ष की 31 मार्च को 14 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अभ्यर्थी सीधा कक्षा दसवीं में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं, दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र एक वर्ष के अंतराल पर या कक्षा 11वीं में फेल छात्र सीछे कक्षा 12वीं में प्रवेश ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पत्राचार विद्यालयों में प्रवेश हर साल मई में शुरू किया जाता है।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 24, 2020 15:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */