लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा देशभर में कई जगहों पर छापा मारकर 1800 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है. इस बारे में उन्होंने आगे बताया, '700 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स और नशीले पदार्थ की जब्ती की है. पूर्व मुख्य चुनाव आयोग एसवाई कुरैशी ने कहा, 'चुनाव के दौरान आई छापा पर हैरानी हो रही है. इलेक्शन के वक्त सामान्यत: सरकार के सारे विभाग सतर्क हो जाती है, लेकिन कोई ऐसा काम करना कि सरकार दबाव डाल रही है और लेवल प्लेइंग फील्ड डिस्टर्ब करने की कोशिश हो रही है, ये अनयुजूअल है. हमने चुनाव आयोग में अपने 6 साल में ऐसा कभी नहीं देखा.'
Source: NDTV April 09, 2019 13:18 UTC