सब्जी मंडी की दाेनाें दुकानें सील की, तीनाें के संपर्क में कितने लाेग आए जानकारी लेने में जुटा प्रशासनपटेल नगर व जीवन नगर में बेचता था ई-रिक्शा से सब्जी, करीब 150 से 200 काे बेचीदैनिक भास्कर Apr 19, 2020, 08:14 AM ISTसाेनीपत . अंशज सिंह के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार शेल्टर होम में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। सिविल सर्जन डा. दिनेश छिल्लर ने इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि टीम नंबर-187 में शामिल डॉ. पंकज सांगवान ने सत्यम स्कूल सोनीपत में बनाये शेल्टर होम में 82 लोगों का स्वास्थ्य जांचा तथा शनि मंदिर के निकट रैन बसेरा में 37 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। टीम नंबर-188 की डाॅ. अल्पना ने आईआईटीएम तथा सरस्वती स्कूल मुरथल में बनाए गए दोनों शेल्टर होम्स में 98 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
Source: Dainik Bhaskar April 19, 2020 02:48 UTC