सूर्य मंगल बृहस्पति और शनि काल पुरुष कुंडली के स्वयं के भाव से गोचर कर रहे हैं इनका आर्थिक रूप से लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा? आइए जानते हैं एस्ट्रॉलजर दीपा गुप्ता से…. मेष राशि के जातकों के क्रिएटिव आइडिया कार्यक्षेत्र में मदद करेंगे। अपने काम को पूरा करने के लिए छोटी यात्रा करने का योग बनता है। परंतु अगर जाना संभव ना हो तो मोबाइल पर बातचीत के द्वारा अपने काम को पूरा करने का प्रयास करें। आर्थिक दृष्टिकोण से समय अच्छा है।
Source: Navbharat Times August 19, 2020 10:52 UTC