2158 पदों के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन: UPPSC ने जारी किया विज्ञापन, पशुचिकित्सा अधिकारी के 404 पद - Prayagraj (Allahabad) News - News Summed Up

2158 पदों के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन: UPPSC ने जारी किया विज्ञापन, पशुचिकित्सा अधिकारी के 404 पद - Prayagraj (Allahabad) News


2158 पदों के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 2158 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन 20 दिसंबर को जारी किया था। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यह विज्ञापन आज 22 दिसंबर से उपलब्ध होगा। 22 से ही अभ्यर्थी. यह भर्ती वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) आधारित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी। इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में चिकित्सकीय और तकनीकी पद शामिल हैं।आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन और OTR आधारित ऑनलाइन आवेदन के निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें। केवल वही अभ्यर्थी आवेदन करें, जो संबंधित पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताओं को पूरा करते हों।यूपीपीएससी ने यह भी साफ कर दिया है कि केवल OTR आधारित ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से ही आयोग के निर्देशों के अनुसार करना होगा।जानिए, किस विभाग में कितने पदों पर होगी भर्ती


Source: NDTV December 22, 2025 13:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */