Hindi NewsLocalRajasthanJodhpur24 Policemen, Including The Police Officer Of Dangiawas Police Station, Corona Positiveजोधपुर में संक्रमण: डांगियावास थाने के थानाधिकारी सहित 24 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिवजोधपुर एक दिन पहलेकॉपी लिंकडांगियावास पुलिस थाना।पुलिस लाइन से 10 जवानों का जाब्ता डांगियावास थाने में भेजाजोधपुर कमिश्नरेट के डांगियावास थाने का पूरा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला है। थानाधिकारी सहित 24 पुलिस के जवान कोरोना पॉजिटिव मिले। दो दिन पहले अवैध हथियारों के खिलाफ की गई कार्रवाई में गिरफ्तार किए गया एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला। उससे पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो गए। इसके बाद थाना स्टाफ की भी कोरोना जांच करवाई गई थी।एक ही थाने के 24 जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीसीपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सभी थाना स्टाफ को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है, सभी का स्वास्थ्य बेहतर है। साथ ही बुद्धाराम को कार्यवाहक थानाधिकारी का चार्ज दिया गया है। पुलिस लाइन से 10 जवानों का जाब्ता भी डांगियावास थाने में भेजा गया है।
Source: Dainik Bhaskar August 22, 2020 13:18 UTC