Hindi NewsLocalPunjabAmritsarOne Captured Along With 32 Bore Revolver, 11 Guns And Luxury Car32 बोर रिवॉल्वर, 11 रौंद और लग्जरी कार सहित एक काबूअमृतसर एक दिन पहलेकॉपी लिंकहेरोइन और नकदी समेत दो लोग गिरफ्तारभास्कर न्यूज | अमृतसर थाना रणजीत एवेन्यू पुलिस ने जगबीर सिंह निवासी सरदार एवेन्यू तुंग बाला मजीठा रोड को गिरफ्तार करके आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी के कब्जे से 1 रिवाल्वर 32 बोर, 11 रौंद और लग्जरी कार बरामद हुई है। एसीपी नॉर्थ वरिंदर खोसा के मुताबिक, रणजीत एवेन्यू पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर चेक किया, जिसमें आरोपी के कब्जे से रिवाल्वर और रौंद बरामद हुए। आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जांच की जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar September 09, 2023 11:20 UTC