अस्पताल में दिखे चोटों के निशान, मां को हुआ शकजब मां अस्पताल पहुंची तो उसने बच्ची के शरीर पर कई चोट और चेहरे पर नीले निशान देखे. गिनती नहीं लिख पाई बच्ची तो पिता ने मार डालापुलिस के अनुसार, दिन के समय कृष्णा घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करता था. 21 जनवरी को वह अपनी साढ़े चार साल की बेटी को 50 तक गिनती लिखने के लिए कह रहा था. पूछताछ में कबूला जुर्ममां की शिकायत के बाद पुलिस ने कृष्णा को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है.
Source: NDTV January 24, 2026 07:50 UTC