6 लोगों ने माइनिंग इंस्पेक्टरों की टीम पर किया हमला - News Summed Up

6 लोगों ने माइनिंग इंस्पेक्टरों की टीम पर किया हमला


Hindi NewsLocalPunjabAmritsar6 People Attacked The Team Of Mining Inspectors6 लोगों ने माइनिंग इंस्पेक्टरों की टीम पर किया हमलाअमृतसर एक दिन पहलेकॉपी लिंकभास्कर न्यूज | अमृतसरहत्या प्रयास की धाराओं के तहत अजनाला पुलिस ने 6 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों में जग्गा सिंह, निंदर सिंह, सरवन सिंह, सविंदर सिंह, मेजर सिंह और सोना शामिल है। शिकायतकर्ता माइनिंग इंस्पेक्टर जगप्रीत सिंह ने बताया कि वह रिवर वर्कर्स उपमंडल में तैनात हैं।वह अपने साथी सतबीर सिंह के साथ अवैध माइनिंग के संबंध में सरकारी गाड़ी बलैरो में अजनाला से सारंगदेव खानवाल को जा रहे थे, उन्हें सूचना मिली कि जगा सिंह और निंदर सिंह ने अपनी जमीन में अवैध तौर पर रेत का गड्ढा खोदा हुआ है और रात दिन वह नाजायज माइनिंग करके बेचते हैं।जब अधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा तो जमीन में बहुत भारी मात्रा में माइनिंग की गई थी। अधिकारी मौके से वापस आ रहे थे तो पीछे से आए आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।


Source: Dainik Bhaskar September 08, 2023 11:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */