Hindi NewsEntertainmentBollywoodAmitabh Bachchan Says Now He Get The Time To Understand That What He Did, Said And Believed Was Good Or Badआइसोलेशन वार्ड से अमिताभ का ब्लॉग : 7 दिन से अस्पताल में भर्ती बिग बी ने लिखा- जीवन की आपा धापी में वक्त कहां मिला, अब मिल रहा हैएक घंटा पहलेकॉपी लिंकउन्होंने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां साझा कीजिनमें जीवन की आपा धापी के कारण वक्त न मिलने की बात कही गईAdvertisement Advertisement7 दिन से नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती अमिताभ बच्चन की मानें तो अब उन्हें यह समझने का समय मिल रहा है कि उन्होंने जो किया, कहा और माना, उसमें क्या भला था और क्या बुरा? बिग बी ने अपने ब्लॉग में यह बात कही है। उन्होंने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां साझा की हैं, जिनमें जीवन की आपा धापी के कारण वक्त न मिलने की बात कही गई है।अमिताभ ने लिखा है-“जीवन की आपा धापी में कब वक्त मिला , कुछ देर कहीं पर बैठ कभी ये सोच सकूंजो किया, कहा, माना , उसमें क्या बुरा भला …”- हरिवंश राय बच्चनअब मिल रहा है...और इन लम्हों में मन ने घटनाओं के शब्दों को ट्रेस किया। घटनाएं जो स्पष्ट रूप से हो सकती हैं, जिनकी कल्पना कोई भी कर सकता है। विशिष्ट, सटीक और स्पष्टता के साथ। और आपको आश्चर्य है। आश्चर्य है कि इसके परिणामस्वरूप क्या हुआ? आपको आश्चर्य है कि इसे अलग तरह से किया जाना चाहिए था या नहीं?
Source: Dainik Bhaskar July 17, 2020 19:30 UTC