7 लोगों के कत्ल की आरोपी महिला 20 वर्षों बाद पकड़ी गई! - News Summed Up

7 लोगों के कत्ल की आरोपी महिला 20 वर्षों बाद पकड़ी गई!


ऐसी कहानियां आपने फिल्मों में ही सुनी होगी। मामला है चीन का। यहां एक महिला जिसपर 7 लोगों के कत्ल करने का इल्जाम है। उसे 20 वर्षों बाद पकड़ा गया है। अब उनपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यहां तक कि पुलिस से बचने के लिए उसने कई सर्जरी तक करवाई, ताकि वो उसे पहचान ना पाएं और वो बचती रहे।किसी को नहीं पहुंचाना चाहती थी नुकसानन्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, 46 वर्षीय महिला Lao Rongzhi ने बताया कि वो किसी को भी नुक्सान नहीं पहुंचाना चाहती थी उन्होंने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड ही उन्हें ये क्राइम करने के लिए फोर्स करता था।‘मैं बस उसे छोड़ना चाहती थी’उन्होंने कोर्ट में बताया, ‘Fa Ziying अकसर मुझे मारता था। वो मेरा गला दबा देता था, मुझे टॉर्चर करता था। उसने मेरी फैमिली को भी धमकाया। मैं किसी को मारना नहीं चाहती थी। मैं बस उसे छोड़ना चाहती थी। उन्होंने ये भी बताया कि जब वो फा के साथ रिलेशन में थीं, तो उन्हें 4 बार तो अबॉर्शन भी करवाना पड़ा।नाम बदल बदल कर रहती थींLao बीते कई वर्षों से नाम बदल-बदलकर अलग-अलग इलाकों में रह रही थीं। उन्होंने कई तरह की नौकरियां भी की। नवंबर 2019 में उन्हें एक Xiamen के एक मॉल से पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, वो वहां घड़ियां बेचती थीं। Lao पर बिजनेसमैन Xiong Qiyi का मर्डर, किडनैपिंग और चोरी का इल्जाम भी हैं। लाओ और फा ने उसे उसकी बेटी और पत्नी को भी मार दिया था।लोगों से मांगी माफीLao ने उन लोगों के परिवारों से माफी भी मांगी जिनको उन्होंने मौत के घाट उतार दिया। हालांकि भी कोर्ट में ट्रायल चल रहा है।Images Source: LadBible


Source: Navbharat Times December 24, 2020 07:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */