785 दिन बाद टीम में लौटे ईशान किशन, खुशी से झूमा परिवार IND vs NZ 1st T20I मैच के जरिये टीम इंडिया में Ishan Kishan की वापसी हुई है। ईशान किशन आखिरी बार करीब 785 दिन पहले भारत के लिए खेले थे। इस पर उनकी फैमिली बेहद खुश और उन्हें अब लंबे समय तक टीम इंडिया की जर्सी में देखना चाहती है।
Source: Navbharat Times January 22, 2026 05:11 UTC