7999 रुपये में स्मार्ट टीवी, Amazon-Flipkart सेल में गिर गए दाम, देखें 6 सबसे सस्ते ऑप्शन - News Summed Up

7999 रुपये में स्मार्ट टीवी, Amazon-Flipkart सेल में गिर गए दाम, देखें 6 सबसे सस्ते ऑप्शन


मोटोरोला का 32 इंच QLED HD टीवी फ्लिपकार्ट पर 10,099 रुपये में उपलब्ध है। इस पर सही कार्ड के साथ आपको 1250 रुपये से 1500 रुपये तक का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट और 40W के दमदार स्पीकर मिल जाते हैं। इस टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ 3HDMI और 2 USB पोर्ट भी मिल जाते हैं। यह टीवी 1 साल की वारंटी के साथ आता है।OnePlus का 32 इंच एचडी स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 9989 रुपये में उपलब्ध है। इस पर आपको HDFC बैंक कार्ड के साथ1250 रुपये से 1500 रुपये तक का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है। इसके अलावा पुराना टीवी एक्सचेंज करके आप 2000 रुपये तक का ऑफ और पा सकते हैं। बता दें कि यह टीवी 20W के स्पीकर आउटपुट और 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस टीवी में आपको 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ Dolby Digital Plus का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसके अलावा यह टीवी 2-2 USB और HDMI पोर्ट के साथ आते हैं। इस टीवी के साथ 1 साल की वारंटी मिल जाती है।Realme स्मार्ट टीवी का 32 इंच साइज में आने वाला यह मॉडल फ्लिपकार्च पर 9499 रुपये में उपलब्ध है। यह एक QLED HD स्मार्ट टीवी है जो कि 60Hz के रिफ्रेश रेट और 26W के स्पीकर आउटपुट को सपोर्ट करता है। इसमें 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ 3 HDMI और 2 USB पोर्ट मिल जाते हैं। इसके अलावा इस टीवी के साथ 1 साल की वारंटी मिलती है।Realme का 32 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 9,200 रुपये में उपलब्ध है। इस टीवी के साथ आपको 1250 रुपये से 1500 रुपये तक का डिस्काउंट सही कार्ड को इस्तेमाल करने पर मिल सकता है। इसके अलावा चुनिंदा पिनकोड्स पर पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर इसके साथ अलग से 2000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा। स्पेक्स की बात करें तो यह टीवी 60Hz के रिफ्रेश रेट और 24W के स्पीकर आउटपुट को सपोर्ट करता है। इस टीवी में आपको 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ Dolby Audio का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसके अलावा यह टीवी 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट के साथ आता है। इस टीवी पर आपको 1 साल की वारंटी और 2 साल की डिस्प्ले पैनल की वारंटी मिल जाती है।सस्ते स्मार्ट टीवी की लिस्ट में दूसरा नाम Infinix का है। इस टीवी को आप फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 7799 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि HDFC बैंक कार्ड के साथ आपको इस टीवी पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट और अलग से मिल जाएगा। बता दें कि यह एक एचडी टीवी है, जो कि 60Hz के रिफ्रेश रेट और 18W के स्पीकर आउटपुट को सपोर्ट करता है। इस टीवी में आपको 2HDMI पोर्ट और 1 USB पोर्ट मिल जाता है। बता दें कि यह टीवी एक साल की वारंटी के साथ आता है।फ्लिपकार्ट की अपनी कंपनी MarQ का स्मार्ट टीवी 7999 रुपये का है। यह एक एचडी स्मार्ट टीवी है, जो कि 60Hz के रिफ्रेश रेट और 24W के स्पीकर्स को सपोर्ट करता है। इस टीवी में 2-2 HDMI और USB पोर्ट मिल जाते हैं। साथ ही इस टीवी को खरीदते हुए सही कार्ड का इस्तेमाल करके 1250 से 1500 रुपये तक का डिस्काउंट अग से मिल सकता है।


Source: Navbharat Times January 18, 2026 11:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */