80 वर्षिय बुजुर्ग के पास हैं 80 पोर्श कारें, कंपनी वाले भी फैन हो गए - News Summed Up

80 वर्षिय बुजुर्ग के पास हैं 80 पोर्श कारें, कंपनी वाले भी फैन हो गए


3 /5 50 वर्ष पहले की बात हैओटोकार ने बताया कि पोर्श कार के लिए उनका जुनून लगभग 50 साल पहले शुरू हुआ था। उन्होंने अपने घर के पिछले हिस्से में इसे रफ्तार भरते देखा था। बस वहीं से उनके अंदर एक हलचल सी पैदा हो गई। उन्हें कार की रफ्तार से मोहब्बत हो गई। अगले कुछ वर्षों में उन्होंने पैसे बचाना शुरू कर दिए। फिर उन्होंने स्पीड येलो 911 ई खरीदी। ये उनकी पहली पोर्श कार थी।


Source: Navbharat Times December 24, 2020 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */