इंडियन आर्मी की पुरानी इंसास राइफल को रिप्लेस करने के लिए रूस के साथ मिलकर भारत में ही उत्तर प्रदेश के अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री करीब साढ़े सात लाख AK-203 राइफल बनाएगी। इसका दिसंबर 2019 में प्रधानमंत्री ने उद्घाटन भी किया था। AK-203 राइफल AK सीरीज की ही नई राइफल है।
Source: Navbharat Times November 24, 2021 07:41 UTC