AK-203 असॉल्ट राइफल्स की डील को मंजूरी, रूस के राष्ट्रपति के विजिट के दौरान हो सकता है ऐलान - News Summed Up

AK-203 असॉल्ट राइफल्स की डील को मंजूरी, रूस के राष्ट्रपति के विजिट के दौरान हो सकता है ऐलान


इंडियन आर्मी की पुरानी इंसास राइफल को रिप्लेस करने के लिए रूस के साथ मिलकर भारत में ही उत्तर प्रदेश के अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री करीब साढ़े सात लाख AK-203 राइफल बनाएगी। इसका दिसंबर 2019 में प्रधानमंत्री ने उद्घाटन भी किया था। AK-203 राइफल AK सीरीज की ही नई राइफल है।


Source: Navbharat Times November 24, 2021 07:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */