Aura से Elantra, ₹60,000 तक सस्ती मिल रहीं Hyundai की कारें - News Summed Up

Aura से Elantra, ₹60,000 तक सस्ती मिल रहीं Hyundai की कारें


​Hyundai Elantra - ₹60,000 तक छूट ह्यूंदै एलांट्रा के पेट्रोल वेरियंट पर कंपनी 60,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। वहीं डीजल वेरियंट पर 30,000 रुपये आप बचा सकते हैं। इंटरनैशनल मार्केट मेंएलांट्रा में 1.6-लीटर, 4-सिलिंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 137 bhp का पावर और 264 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कार में 2.0-लीटर के पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है।​Hyundai Aura- ₹ 20,000 तक बेनेफिट्स ह्यूंदै ऑरा पर 20,000 रुपये तक बेनेफिट्स आप इस महीने पा सकते हैं। हालांकि इस कार पर कैश डिस्काउंट कंपनी ऑफर नहीं कर रही है। कार पर इस महीने 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस आपको मिलता है।​Hyundai i20 - ₹60,000 तक छूट यह भारत में कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। अगर आप इस महीने यह कार खरीदते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इस कार पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफऱ किया जा रहा है।


Source: Navbharat Times September 28, 2020 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */