BRICS प्रेसीडेंसी का लोगो, थीम और वेबसाइट लॉन्च, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया क्या है खासरुचिर शुक्ला Curated by : | नवभारतटाइम्स.कॉम• 13 Jan 2026, 12:12 pm ISTSubscribeBRICS India Presidency Logo: भारत इस बार ब्रिक्स प्रेसीडेंसी की मेजबानी करेगी। बीते साल ब्राजील ने ऑफिशियली 2026 के लिए BRICS की प्रेसीडेंसी भारत को सौंप दी है। इस बीच दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत की ब्रिक्स प्रेसीडेंसी का लोगो, वेबसाइट लॉन्च कर दिया। जानें बड़ी बातें।
Source: Navbharat Times January 13, 2026 08:10 UTC