Hindi NewsBusinessFive Of Top 10 Valued Firms Add More Than Rs 1 Lakh Cr In Mcap; TCS, Infosys Lead GainersBSE बीता सप्ताह: टॉप-10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, टीसीएस-इंफोसिस टॉप गेनर रहेनई दिल्ली 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकबीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में हल्की बढ़त देखी गई। इसके बावजूद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.01 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इस दौरान आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस और इंफोसिस के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ। बीते सप्ताह 30 शेयरों के संवेदी सूचकांक BSE सेंसेक्स में 374.71 पॉइंट या 0.71% की तेजी दर्ज की गई।टीसीएस का मार्केट कैप 47,551 करोड़ रुपए बढ़ाBSE के डाटा के मुताबिक, बीते सप्ताह टीसीएस के मार्केट कैप में 47,551.31 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी रही है। इसके साथ कंपनी का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार करते हुए 12.10 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। BSE की टॉप-10 कंपनियों में टीसीएस टॉप गेनर रही है। अन्य प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप बीते सप्ताह 26,227.28 करोड़ रुपए बढ़कर 6.16 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 14,200.35 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 14.02 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।HUL का मार्केट कैप 5.50 लाख करोड़ रुपए के पारडाटा के मुताबिक, बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 7,560.02 करोड़ रुपए का इजाफा रहा है। अब कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.69 लाख करोड़ रुपए हो गया है। हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड का मार्केट कैप 5,850.48 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5.56 लाख करोड़ रुपए हो गया है। लोन देने वाली कंपनी HDFC के मार्केट कैप में 10,968.39 करोड़ रुपए की गिरावट रही है। इसके साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 4,61,972.21 करोड़ रुपए रह गया है।HDFC बैंक का मार्केट कैप 8,249 करोड़ रुपए घटाबीते सप्ताह HDFC बैंक के मार्केट कैप में 8,249.47 करोड़ रुपए की गिरावट रही है। अब बैंक का मार्केट कैप 8.20 लाख करोड़ रुपए रह गया है। ICICI बैंक का मार्केट कैप 4,927.52 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 4.40 लाख करोड़ पर आ गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का मार्केट कैप 3,614.47 करोड़ रुपए घटकर 3.83 लाख करोड़ रुपए रह गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 2,924.02 करोड़ रुपए घटकर 3.55 लाख करोड़ रुपए रह गया है।रिलायंस टॉप पर बरकरारमार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी टॉप पर बनी हुई है। रिलायंस के बाद टीसीएस, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, HDFC, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का नंबर आता है।
Source: Dainik Bhaskar June 13, 2021 06:55 UTC