Dainik Bhaskar Jun 11, 2019, 07:19 PM ISTबांग्लादेश-श्रीलंका मैच में टॉस भी नहीं हो पाया, दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले, अब श्रीलंका के 4 और बांग्लादेश के 3 अंक4-4 मैच के बाद श्रीलंका अंक तालिका में 5वें और बांग्लादेश 7वें नंबर परखेल डेस्क. वर्ल्ड कप का 16वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। मंगलवार को ब्रिस्टल के मैदान पर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच होना था, लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही बारिश होने लगी। इस कारण टॉस भी नहीं हो पाया। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। अब श्रीलंका के 4 मैच में 4 और बांग्लादेश के 4 मैच में 3 अंक हैं। श्रीलंका अंकतालिका में 5वें और बांग्लादेश 7वें नंबर पर है।बारिश के कारण टूर्नामेंट का तीसरा मैच रद्दइस वर्ल्ड कप में यह तीसरा मैच है जो बारिश के कारण रद्द हुआ है। 10 जून को साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला मैच भी रद्द हो गया था। वर्ल्ड कप के किसी भी सीजन में यह पहला मौका है, जब 3 मैच रद्द हुए हैं।श्रीलंका के पिछले 3 मैच बारिश से प्रभावित हुएइस टूर्नामेंट में श्रीलंका का यह लगातार दूसरा मैच है जो बारिश के कारण रद्द हुआ है। इससे पहले 7 जून को इसी मैदान पर उसका पाकिस्तान से मैच होना था। वह मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। ब्रिस्टल में भी यह लगातार दूसरा मैच है, जिसमें बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया। बारिश के कारण 4 जून को कार्डिफ में अफगानिस्तान और श्रीलंका का मैच भी 50-50 की जगह 41-41 ओवर का कर दिया गया था। इस हिसाब से श्रीलंका का यह तीसरा मैच है, जिसमें बारिश ने खलल डाला है।The scheduled inspection has been postponed as the rain has unfortunately returned ☔ pic.twitter.com/s2wWcfekFB — Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 11, 2019ICC Cricket World Cup 2019,The Toss between Bangladesh and Sri Lanka has been delayed due to rain. Stay with us for further updateCounty Ground, Bristol#BANvSL #CWC19 #RiseOfTheTigers #KhelbeTigerJitbeTiger pic.twitter.com/Kro7XAhzS7 — Bangladesh Cricket (@BCBtigers) June 11, 2019The wet weather in Bristol hasn't dampened these drummers' spirits - or their rhythm! 🥁 #CWC19 pic.twitter.com/rqUWkWYfhO — Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 11, 2019मैच रद्द होने से बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा निराशमैच रद्द होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा, सभी टीमों के लिए मैदान पर आना और नहीं खेल पाना निराशाजनक होता है। यह टूर्नामेंट इस तरह चल रहा है। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौके मिले, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अच्छा खेलने के बावजूद हम हार गए, लेकिन आज का मैच रद्द होना निराशाजनक है।वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं : मुर्तजाबांग्लादेश का अगला मुकाबला 17 जून को टॉटन में वेस्टइंडीज से होना है। उस मैच के लिए मुर्तजा ने कहा, हां टॉटन में मैदान बहुत छोटा है। विशेषकर वेस्टइंडीज के खिलाफ वहां खेलना आसान नहीं होगा, लेकिन हम कड़ी मेहनत के अलावा किसी दूसरे विकल्प की ओर नहीं देख रहे हैं। शाकिब के लिए मुर्तजा ने कहा कि वे अब ठीक हैं, लेकिन रिकवर होने में 4-5 दिन लगेंगे।दोनों टीमें :श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उडाना, जेफ्री वांडर्से।बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद मिथुन, अबु जाएद, मोसादेक हुसैन।
Source: Dainik Bhaskar June 11, 2019 08:50 UTC