Beed News: अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई में दो वाहनों समेत 60 लाख का माल जब्त - News Summed Up

Beed News: अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई में दो वाहनों समेत 60 लाख का माल जब्त


तहसील क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से दो टिपर और रेत समेत करीब 60 लाख रुपये का माल जब्त किया है। इस कार्रवाई में दो चालकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।पहली कार्रवाई : धुलिया-सोलापुर महामार्ग पर जब्त वाहनपहली कार्रवाई तहसील के धुलिया-सोलापुर महामार्ग पर सनराइजर्स होटल के पास की गई। पुलिस ने जाल बिछाकर गेवराई की ओर से आ रहे वाहन (एमएच 12 क्यूजी 4497) को रोका। जांच के दौरान अवैध रेत परिवहन की पुष्टि होने पर चालक जाकेर शहाबुद्दीन शेख (निवासी नांदुर हवेली) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने टिपर व रेत समेत करीब 30 लाख रुपये का माल जब्त किया।दूसरी कार्रवाई : बायपास पर पकड़ा गया दूसरा वाहनदूसरी कार्रवाई तहसील के बायपास मार्ग पर की गई। यहां पुलिस ने जाल बिछाकर वाहन (एमएच 23 एआर 7774) को रोका। जांच में अवैध रेत परिवहन की पुष्टि होने पर चालक विश्वनाथ वाघीरे (निवासी उदंड वडगांव) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने टिपर व अवैध रेत समेत करीब 30 लाख रुपये का माल जब्त किया। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।


Source: Dainik Bhaskar January 29, 2026 14:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */