{"_id":"6637e6f1338a6078560b3d85","slug":"lord-bhaskar-again-rolled-his-eyes-temperature-reached-425-degrees-bhadohi-news-c-191-1-gyn1001-111759-2024-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: भगवान भास्कर ने फिर तरेरी आंखे, 42.5 डिग्री पहुंचा तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}------------------विज्ञापनविज्ञापन----------------------------विज्ञापनज्ञानपुर। जिले में रविवार माह का सबसे गर्म दिन रहा। रविवार को अचानक 3.6 डिग्री तापमान बढ़कर 42.5 डिग्री के पार पहुंच गया। लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होने लगा। माह का शुरुआती दिनों में भले ही गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन रविवार को गर्मी का तेवर देखकर लोगों के पसीने छूट गए। तल्ख धूप होने लोगों की परेशानी और बढ़ गई। दोपहर में मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। दूसरी ओर मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश होने का अंदेशा व्यक्ति किया है।जिले में मई माह में अब तक तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास रहा। जिससे कुछ हद तक लोगों की राहत मिली थी, लेकिन रविवार को अचानक एक बार फिर से भगवान भास्कर ने आंखे तरेरी और तापमान अचानक 3.6 डिग्री बढ़कर 42.5 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह नौ बजे के बाद से ही धूप चुभने लगी और धरती तपने लगी। इस दौरान लोगों केा गमझा, रुमाल ही बचने का सहारा दिखा। सुबह 10 से शाम चार बजे तक विभिन्न मार्गों पर सन्नटा पसरा रहा। स्थिति यह रही कि केवल इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर दिखे। इस बीच गर्मी की आंख मिचौली ने भी लोगों को खुब परेशान किया। जिससे लोगों की नींद हराम रही। तीखी धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों का जीना मुहाल रहा। दुकानदार सन्नाटा होने के कारण दुकानों की शटर गिराकर आराम फरमाते दिखे। वहीं सड़कों पर बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग निकलें। बदले मौसम को लेकर चिकित्सकों ने सतर्क रहने की सलाह दी है। सौ शैय्या अस्पताल के फिजिशियन डॉ. सुशील शुक्ला ने बताया कि भीषण गर्मी पर रही है। ऐसे में सेहत को लेकर सतर्कता बेहद जरुरी है। खानपान को लेकर बेहद सतर्क रहें। मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा।इनसेटआज मंडराएगा बादल, कल बारिश के आसार:कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि असम व उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में विकसित चक्रवाती परिसंचरण और बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज दक्षिणी पछुआ हवाएं और ईरान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम परिवर्तित होगा। इसके चलते जनपद में सोमवार को बादलायुक्त मौसम रहने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है। सात मई को जिले में बारिश की संभावना बन रही है।इनसेट:मई महीने में पांच दिनों का तापमानतिथि- अधिकतम- न्यूनतम5 मई - 42.5 - 22.44 मई - 38.9 - 20.53 मई- 39. - 21.12 मई - 37.1 - 21.91 मई - 39.3 - 24. 4नोट -तापमान डिग्री सेल्सियस में
Source: Dainik Bhaskar May 05, 2024 20:10 UTC