Bhojpur News: लाइटर वाली पिस्टल और कट्टे से कर रहा था भौकाल टाइट, आरा पुलिस ने दबोच लिया - News Summed Up

Bhojpur News: लाइटर वाली पिस्टल और कट्टे से कर रहा था भौकाल टाइट, आरा पुलिस ने दबोच लिया


Bhojpur News: लाइटर वाली पिस्टल और कट्टे से कर रहा था भौकाल टाइट, आरा पुलिस ने दबोच लिया आरा: नवादा थाना पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस के साथ बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक बदमाश को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी आरा रेलवे स्टेशन से ठीक बाहर बिहारी मिल रोड से की गई। गिरफ्तार नीरज कुमार मूल रूप से गजराजगंज ओपी के कारीसाथ गांव का निवासी है। वर्तमान में वो अनाइठ इलाके में किराए पर रहता था। इसकी जानकारी बुधवार को एसपी राज ने दी। उन्होंने बताया कि हथियार के साथ युवक वहां पर अपना रौब दिखा रहा था। इस खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही नीरज भागने लगा, जिस पर पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें एक देसी पिस्तौल (कट्टा), एक लाइटर वाली नकली पिस्टल, एक चाकू और मोबाइल बरामद किया है। इसे लेकर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की है। पुलिस इसकी क्रिमिनल हिस्ट्री का भी पता लगा रही है।उधर इंस्पेक्टर विपिन बिहारी ने बताया कि पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने दोस्त इटाढ़ी, बक्सर निवासी विशाल के पास से हथियार ला रहा था। वो और उसका दोस्त पिस्टल-चाकू के बल पर बाहरी राज्यों से शराब लेकर आने वालों से शराब और पैसे छीनते हैं।


Source: Navbharat Times December 25, 2025 13:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */