कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'Bigg Boss 12' भले ही टीआरपी में कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाया। लेकिन शो का ये सीजन शुरू से ही किसी न किसी वजह से विवादों में बना रहा। शो के ग्रैंड फिनाले के बाद भी इससे जुड़ी खबरें लगातार मीडिया में आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट आई है शो में पार्टिसिपेट कर चुकीं 'शोभा सोमनाथ की' और 'इश्कबाज' जैसे शोज की एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े (shristi Rode) को लेकर। रिपोर्ट्स की मानें तो सृष्टि और उनके मंगेतर मनीष नागदेव (Manish Naggdev) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां तक कि उनके रिश्ते के टूटने की खबर भी मीडिया में ट्रेंड कर रही है। आखिर क्यों आई सृष्टि और मनीष के अलगाव की खबर...- दरअसल, मनीष नागदेव ने सृष्टि को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद यह माना जा रहा है कि सृष्टि और मनीष का रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है। हालांकि, सृष्टि के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब भी मनीष के साथ उनकी खिंचाई हुईं फोटोज मौजूद हैं। वहीं, सृष्टि या मनीष की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट भी सामने नहीं आया है।कहीं रोहित सुचांती तो नहीं अलगाव की वजह ? - माना जा रहा है कि सृष्टि और मनीष के बीच अनबन की वजह रोहित सुचांती(Rohit Suchanti) हैं, जो सृष्टि के साथ' 12' बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं। शो में सृष्टि और रोहित को एक- दूसरे के बेहद करीब देखा गया था। दोनों की क्लोजनेस काफी चर्चा में भी रही थी। कहा गया था कि सृष्टि मनीष के साथ अपने रिश्ते को भूल रोहित के करीब आ गई हैं। अब माना जा रहा है कि मनीष नागदेव और सृष्टि रोड़े के बीच अनबन की बड़ी और अहम वजह रोहित ही है।कभी सृष्टि की सहेली की ब्वॉयफ्रेंड थे मनीष- टीवी एक्ट्रेस और सृष्टि की सहेली मुस्कान अरोड़ा ने कुछ साल पहले सृष्टि पर धोखा देने का आरोप लगाया था। सृष्टि पर ये आरोप मंगेतर मनीष की वजह से लगा था। कथिततौर पर 2014 में मनीष, मुस्कान को चार महिलाओं के साथ धोखा दे रहे थे, जिनमें से एक सृष्टि रोड़े थीं। DainikBhaskar.com से बातचीत में मुस्कान ने बताया था, "मैं और मनीष रिलेशनशिप में थे। मैं उस समय 'महाराणा प्रताप' सीरियल कर रही थी और इसकी शूटिंग के लिए मुझे जाना पड़ता था, जो कि मुंबई से 4 घंटे की दूरी पर है। सीरियल के सिलसिले में मुझे काफी ट्रेवल करना पड़ता था। इस बीच मनीष की नजदीकियां मेरी एक दोस्त के साथ बढ़ रही थीं, जिसका नाम आस्था चौधरी है। मनीष मुझसे लगातार झूठ बोल रहे थे, लेकिन एक दिन मैंने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि, इस घटना के बाद उन्होंने मुझसे माफी मांगी और मैंने आखिरी मौका दे दिया। कुछ दिनों बाद मैं हॉस्पिटल में एडमिट हुई और दो दिन बाद ही मुझे पता चला कि वे सृष्टि रोड़े को डेट कर रहे हैं। मुझे बहुत बुरा लगा, मैंने सृष्टि को कॉल किया, लेकिन उन्होंने इस बात से मना कर दिया। मैंने उन पर विश्वास कर लिया। लेकिन कुछ दिन बाद उनका रिलेशनशिप कंफर्म हो गया। सृष्टि ने मुझे धोखा दिया।"2017 में हुई थी मनीष और सृष्टि की सगाई- करीब 3-4 साल तक डेट करने के बाद 2017 में सृष्टि और मनीष ने सगाई कर ली थी। जब सृष्टि 'बिग बॉस' में थीं, तब मनीष ने एक इंटरव्यू में बताया था, "हमारी रोका सेरेमनी हो चुकी है। जैसे ही वे 'बिग बॉस' के घर से बाहर आएंगी, हम डेट फाइनल कर शादी कर लेंगे।" 'बेगूसराय', 'मधुबाला', 'पवित्र रिश्ता' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके मनीष 2013 में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने स्पर्म डोनेट किया था। के एक फैन ने उन्हें सोशल मीडिया पर उनसे ऐसा करने को कहा। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनके फैन ने कहा था जल्द ही उसकी शादी होने जा रही है, लेकिन वो गंभीर फर्टलिटी प्रॉब्लम से जूझ रहा है और भविष्य में कभी पिता नहीं बन सकता। फैन ने ये भी कहा कि वह उनके लुक और एक्टिंग का कायल है और उनके जैसा ही बेटा चाहता है। ऐसे में मनीष ने पहले इसे मजाक समझकर इग्नोर कर दिया, लेकिन फैन की लगातार जिद और उसकी खुशी के लिए उन्होंने स्पर्म डोनेट किया था।
Source: Dainik Bhaskar January 04, 2019 12:33 UTC