Bihar News: सामने आया बिहार पुलिस का शर्मनाक चेहरा, बिहटा में ट्रकों से अवैध वसूली का VIDEO वायरल - News Summed Up

Bihar News: सामने आया बिहार पुलिस का शर्मनाक चेहरा, बिहटा में ट्रकों से अवैध वसूली का VIDEO वायरल


हनुमतेश्वर दयाल,पालीगंज। बिहार में ज्यों-ज्यों रात गहरी होती जाती है, पुलिसवालों की कमाई की 'रफ्तार' भी उसी हिसाब से बढ़ती जाती है। अंधेरी रात में पुलिस की कमाई बेशुमार होती है। तमाम शहरों के चौक-चौराहों पर वो तस्वीर आप अपनी आंखों से देख सकते हैं। पटना से आप जहां तक जाएंगे अमूमन हर जगह पर पुलिसवालों की वसूली का खेल चलते रहता है। ऐसा ही मामला बिहटा से सामने आया है, जहां हर रोज पुलिसवाले ट्रकों से वसूली कर 'मालामाल' हो रहे हैं।पटना से सटे बिहटा में पुलिस वाले की अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बिहटा थाना गेट से चंद कदम की दूरी पर स्थित एनएच चौराहा का है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पुलिस वाले रात के वक्त आने जाने वाले ट्रकों से वसूली कर रहे हैं। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ पुलिसवाले बीच सड़क पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। पुलिस वालों की वसूली की वजह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। एक-एक कर ट्रक और डंपर के ड्राइवर पुलिसवालों के साथ में नोट थमा रहे हैं। अवैध वसूली का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि एनबीटी नहीं करता है।


Source: Navbharat Times March 07, 2021 15:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */