संक्षेप: भागलपुर में भूमि सुधार जनसंवाद के दौरान मंत्री विजय सिन्हा ने डीसीएलआर को वीआरएस देने की चेतावनी दी। आईआरसीटीसी केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में ट्रायल पर रोक से इनकार कर दिया है।Bihar Top News Today 5 January: ईडी पटना जोनल कार्यालय ने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) बिहार के तत्कालीन उप महाप्रबंधक (डीजीएम) प्रभांशु शेखर की 2.85 करोड़ की संपत्ति जब्त कर लिया है। मंत्री विजय कुमार सिन्हा भागलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान डीसीएलआर पर भड़क गए। कहा कि वीआरएस लेना चाहते हैं तो मिल जाएगा। वरना ठीक से काम कीजिए। दिल्ली हाईकोर्ट ने आईरसीटीसी घोटाला केस में सीबीआई को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी। लालू यादव की ओर से आईआरसीटीसी और लैंड फॉर जॉब केस में चार्ज फ्रेमिंग पर राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को राजद प्रमुख ने चुनौती दी है। बिहार के लोगों को अभी एक सप्ताह तक सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा आज भागलपुर में भूमि सुधार विभाग के जन संवाद में भाग लेंगे। पटना नगर निगम ने मौर्यालोक में स्थित 278 दुकानों और दफ्तरों को भारी बकाया को लेकर बिजली-पानी काटने की चेतावनी दी है। विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग को मोतिहारी लाने में गोपालगंज में नारायणी नदी पर बना पुल बाधक बन रहा है। पंचायत चुनाव में अभी परिसीमन से सरकार ने इनकार किया है। प्रदेश की ताजा और महत्वपूर्ण खबरों के अपडेट लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़ें।प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨भ्रष्ट डीजीएम का 2.85 करोड़ जब्त ईडी पटना जोनल कार्यालय ने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) बिहार के तत्कालीन उप महाप्रबंधक (डीजीएम) प्रभांशु शेखर की भ्रष्टाचार से अर्जित लगभग 2.85 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। यह संपत्तियां डीजीएम ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर अर्जित की थी। इनमें बिहार और दिल्ली में फ्लैट व जमीन से लेकर चल संपत्तियां बैंक बैलेंस, सोने और चांदी के आभूषण और बीमा पॉलिसियों में निवेश आदि शामिल है।वीआरएस लेना है तो मिल जाएगा, विजय सिन्हा ने अधिकारी को हड़काया भागलपुर में भूमि सुधार जनसंवाद के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एक अधिकारी की क्लास लगा दी। कहा कि अगर वीआरएस लेना चाहते हैं तो मिल जाएगा। लेकिन काम ठीक से कीजिए। तय समय सीमा में वादों का निपटारा कीजिए जिससे जनतो को परेशानी नहीं होगा।दिल्ली हाईकोर्ट से लालू यादव को झटका आईआरसीटीसी घोटाला केस में दिल्ली हाईकोर्ट से लालू प्रसाद यादव को झटका लगा है। कोर्ट ने राउज एवेन्यू कोर्ट में ट्रायल पर रोक लगाने इनकार कर दिया है। सुनवाई की अगली तारीख 14 जनवरी तय की गयी है। अभियुक्त लालू प्रसाद यादव की ओर से कोर्ट में अपील की गयी थी। उन्होंने मामले की सुनवाई कर रही राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। निचली अदालत ने लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत भी अभियुक्तों पर आरोप गठन को मंजूरी देकर ट्रायल का आदेश दिया था।थाना गेट के पास स्थित राम जानकी शिव मंदिर में लाखों की चोरी मशरक थाना गेट से महज पांच गज की दूरी पर स्थित पौराणिक राम जानकी शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर मंदिर से अष्टधातु से बनी भगवान राम, जानकी और लक्ष्मण की मूर्तियों के साथ-साथ सीसीटीवी का डीवीआर/डिस्क व अन्य कीमती सामग्री लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई, जब मंदिर पुजारी पूजा के लिए पहुंचे और ताले टूटे दिखे।पति से झगड़े में पत्नी ने दो बच्चों को मार डाला औरंगाबाद में एक महिला ने पति से झगड़ा होने पर दो बच्चों को जहर देकर मार डाला। पूछताछ के क्रम में मृतक बच्चों की मां संयुक्ता कुमारी पर पुलिस को शक हुआ । पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। महिला ने जानकारी दी कि उसका अपने पति से विवाद हुआ था।3 साल के मासूम के बाद महिला को कुत्ते ने मार डाला बिहार के मुजफ्फरपुर में कुत्ते ने एक महिला को मार डाला जबकि दो अन्य महिलाएं एसकेएमसीएच में इलाजरत है। बोचहां थाना क्षेत्र के साहपुर चौर के पास आवारा कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। एतवारपुर ताज निवासी पहलदिया देवी (65) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले जिले के पारू में तीन साल के बच्चे को कुत्तों ने काटकर मार डाला था।न्यू ईयर पार्टी में डबल मर्डर का खूनी खेल बिहार के दरभंगा में नए साल की पिकनिक पार्टी में डबल मर्डर का खूनी खेल खेला गया। विवाद होने पर ग्रुप ने मिल दो दोस्तों को मौत के घाट उतार दिया। सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक गांव से गत एक जनवरी से लापता दूसरे युवक की लाश मिलने के बाद यह खुलासा हुआ। बदमाशोंने ने उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में गाड़ दिया था। मृतक की पहचान विनोद मंडल के पुत्र बादल मंडल के रूप में हुई है। इससे पहले एक लाश खेत में मिली थी।छपरा में थाने के पास स्थित मंदिर में मूर्ति चोरी छपरा में थाने के पास स्थित राम-जानकी मंदिर से सैकड़ों साल पुरानी मूर्ति की चोरी कर ली गयी। मंदिर का दानपात्र भी उठाकर ले गए। सीसीटीवी डिस्क सहित अन्य सामग्री भी चोरों ने चुराए हैं। सोमवार की सुबह मंदिर की सफाई करने पुजारी पहुंचे तो सब कुछ गायब मिला। यह मूर्तियां 100 साल पुरानी अष्टधातु की बताई जा रही हैं। इन मूर्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी गई है।पंचायत चुनाव से पहले परिसीमन नहीं बिहार में पंचायत चुनाव में इस बार परिसीमन नहों होगा। राज्य निर्वाच आयोग की ओर से आरक्षण रोस्टर के लिए हरेक राजस्व ग्राम का वार्डवार आंकड़े की जानकारी जिलों से मांगी जाएगी और उनका संग्रह किया जाएगा। फिर, इनका मिलान आयोग के डाटा बैंक से किया जाएगा।रिश्वतखोर मुजफ्फरपुर डीएओ की संपत्ति की जांच होगी घूसखोरी करते गिफ्तार मुजफ्फरपुर के जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कु
Source: NDTV January 05, 2026 04:29 UTC