Breaking News LIVE Updates: Rajasthan, Delhi, MP, UP, Maharashtra, Mumbai - News Summed Up

Breaking News LIVE Updates: Rajasthan, Delhi, MP, UP, Maharashtra, Mumbai


Hindi NewsNationalBreaking News LIVE Updates: Rajasthan, Delhi, MP, UP, Maharashtra, Mumbaiभास्कर अपडेट्स: CM ममता बनर्जी अगले हफ्ते दिल्ली आएंगी; विपक्षी दलों से मुलाकात करेंगी, बंगाल का अंतरिम बजट अब 5 फरवरी को4 घंटे पहलेकॉपी लिंकपश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी SIR विरोध के चलते अगले हफ्ते दिल्ली जा सकती हैं। पार्टी और विधानसभा सूत्रों ने यह जानकारी दी है। वे दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगी। इसके चलते राज्य का अंतरिम बजट भी टाल दिया गया है। अब इसे 5 फरवरी को पेश किया जाएगा।294 सदस्यों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा का अंतरिम बजट सत्र पहले 31 जनवरी से शुरू होना था। अब इसे आधिकारिक तौर पर 3 फरवरी से शुरू करने का फैसला किया गया है। वोट ऑन अकाउंट बजट पहले 2 फरवरी को पेश होना था, जो अब 5 फरवरी को होगा। राज्य में तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव भी होने हैं।आज की अन्य बड़ी खबरें...भाजपा नेता बोले- बंगाल में BJP आई तो बाबर, हुमायूं, जहांगीर और अकबर के नाम मिटा देंगेभाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में BJP की सरकार बनी तो मुगल बादशाहों के नाम मिटा दिए जाएंगे। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी सत्ता में आती है, तो हम बाबर, हुमायूं, जहांगीर, अकबर और शाहजहां के नाम मिटा देंगे। भाजपा नेता ने कहा कि हम किसी को भी मुगल-पठान (यानी मुस्लिम) का नाम नहीं लिखने देंगे और अगर वे कहीं मौजूद हैं हम उन्हें रगड़कर, पोंछकर, मिटा देंगे। बीजेपी को सत्ता में लाओ। हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं।जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हादसा; बस और पिकअप में टक्कर, CRPF जवान समेत 4 की मौतजम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया। इसमें एक CRPF जवान समेत 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हुआ। यहां एक बस ने पिकअप ट्रक से टक्कर मार दी। CRPF के अधिकारी ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। इनमें CRPF 52 बटालियन का एक जवान भी शामिल है। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मौके पर मौजूद है। शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए​​​​​ भेज दिया है।असम के माजुली में 50 प्रवासी पक्षियों के शव मिले; जहर देने का शक, 17 लोग हिरासत मेंअसम के माजुली में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर करीब 50 प्रवासी पक्षियों के शव मिले। अधिकारियों को जहर देने का शक है। पुलिस ने पूछताछ के लिए 17 लोगों को हिरासत में लिया है। 8 पक्षी जो जहर से बच गए हैं, जिनका पास ही के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक पक्षी खाने की तलाश में खेतों में आए थे। तब अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर कीटनाशक और अन्य रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल किया। इससे उनकी मौत हो गई।हैदराबाद में चाइनीज मांझे से 5 साल की बच्ची की मौत, पिता के साथ बाइक पर जाते समय गर्दन कटीतेलंगाना के हैदराबाद में जानलेवा चाइनीज मांझे ने 5 साल की बच्ची की जान ले ली। वह अपने पिता के साथ बाइक पर सवार थी। इसी दौरान चाइनीज मांझा उसकी गर्दन से फंस गया। इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में उसने दम तोड़ दिया। तेलंगाना में दो हफ्ते से भी कम समय में मांझे के कारण मौत की यह दूसरी ऐसी घटना है। शहर में कई लोग घायल भी हुए हैं।दिल्ली के 5-स्टार होटल पर खाने में जहर मिलाने का आरोप, ​​​​​​ FIR दर्ज; खाने-पीने की 16 सैंपल जब्तदिल्ली के एक 5-स्टार होटल में ठहरी एक महिला ने अपने खाने में जहर मिलाने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने होटल के उस कमरे की जांच की, जहां महिला ठहरी हुई थी। टीम ने संदिग्ध खाने और तरल पदार्थों के 16 सैंपल जब्त किए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।पुलिस ने एक बयान में कहा कि मौजूदा हालात के आधार पर ऐसा लग रहा है कि महिला की तबीयत होटल में खाए गए खाने की वजह से बिगड़ी, जिसमें कोई जहरीला पदार्थ हो सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 286 के तहत FIR दर्ज की गई है। यह धारा जहरीले पदार्थों को लापरवाही या असावधानी से संभालने, जिससे किसी की जान को खतरा हो या चोट पहुंचे, से जुड़ी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।बेंगलुरु में दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर 24 साल की महिला ने आत्महत्या कीबेंगलुरु में 24 साल की एक महिला ने दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार को बनशंकरी इलाके के यडियूर में हुई। महिला की पहचान कीर्तिश्री के रूप में हुई है।उसकी शादी 2023 में गुरु प्रसाद से हुई थी, जो पेशे से जिम ट्रेनर है।मृतका के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही कीर्तिश्री पर पैसों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। उनका दावा है कि उन्होंने शादी में करीब 30 लाख रुपए खर्च किए थे।परिजनों के अनुसार, दिसंबर 2025 में गुरु प्रसाद ने घर निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की मांग की थी। इसमें से 8 लाख रुपए दिए गए, लेकिन इसके बाद भी वह बाकी 2 लाख रुपए जल्द लाने के लिए कीर्तिश्री पर दबाव बनाता रहा।पुलिस के मुताबिक, लगातार मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर कीर्तिश्री ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के माता-पिता की शिकायत के आधार पर बनशंकरी पुलिस थाने में पति गुरु प्रसाद और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।


Source: Dainik Bhaskar January 27, 2026 07:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */