बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र करौलिया में तैनात विद्युत निगम के अवर अभियंता प्रदीप बाबू भारती को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते बरेली एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे लेकर सिविल लाइंस थाने आई। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।विज्ञापनविज्ञापनमूसाझाग क्षेत्र के गांव करौलिया के रहने वाले अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी मां के नाम नलकूप (ट्यूबवेल) कनेक्शन कराया गया है। जिसके एस्टीमेट बनाने के लिए अवर अभियंता प्रदीप बाबू भारती से बात की। पहले तो वह आज-कल करते मामले को टालते आए। लेकिन जब बहुत जोर दिया तो कहा कि 20 हजार रुपये देने होंगे तभी एस्टीमेट बन सकेगा।अमरजीत ने इसकी शिकायत बरेली जाकर एंटी करप्शन कार्यालय में की। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल की देख-रेख में ट्रैप टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता ने टीम को बताया कि शुक्रवार को 12 बजे जेई ने उनको रुपये लेकर बुलाया है। जिसपर टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई।दोपहर करीब 12:10 बजे, जैसे ही आरोपी जेई ने ग्राम रसूलपुर बिलहरी स्थित बिजली बिल बकाया जमा कैंप में शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी मूल रूप से शाहजहांपुर का निवासी है और वर्तमान में बरेली में रह रहा है। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया है।
Source: NDTV January 30, 2026 13:20 UTC