काशी एक्सप्रेस में बम की सूचना गलत निकली:काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना फैलाकर रेलवे और पुलिस प्रशासन को परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। वाराणसी और मऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जीआरपी ने मुंबई से आरोपी राजेश शुक्ला को पकड़कर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन लाया. फर्जी बम की सूचना से मचता रहा हड़कंपसीओ जीआरपी, कुंवर प्रभात सिंह के अनुसार आरोपी ने 18 नवंबर 2025 और 6 जनवरी 2026 को प्रयागराज कंट्रोल रूम में फोन कर काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे होने की झूठी सूचना दी थी। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।ट्रेन को बीच रास्ते में रोककर घंटों सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन हर बार कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।कैंट जीआरपी ने किया गिरफ्तार।सर्विलांस से मुंबई तक पहुंची पुलिसपुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से उस पीसीओ को ट्रेस किया, जहां से आरोपी ने फोन किया था। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी लोकेशन मुंबई में मिली। इसके बाद वाराणसी और मऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने मुंबई में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।पूछताछ के दौरान उसके पास से एक डायरी भी बरामद की गई, जिसमें प्रयागराज कंट्रोल रूम समेत कई महत्वपूर्ण फोन नंबर दर्ज थे।
Source: Dainik Bhaskar January 15, 2026 14:25 UTC