छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में नक्सली (Naxal Attack) हमले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के MLA भीमा मंडावी (Bheema Mandavi) की मौत हो गई. भीमा मंडावी के अलावा 3 पीएसओ और ड्राइवर की मौत हो गई है. आतंकियों ने भीमा मंडावी (BJP Convoy Attacked) के काफिले को निशाना बनया था. बता दें नक्सलियों ने दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले के श्यामगिरी के पास कुआकुंडा में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर हमले को अंजाम दिया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों की तलाश जारी है.
Source: NDTV April 09, 2019 13:51 UTC