Covid-19 Cases in India: लगातार 46 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,579 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,26,480 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,13,584 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है. Nov 23, 2021 21:05 (IST) कोविड-19 से बेहतर एंटीबॉडी के लिए चिकित्सकों ने टीके की ‘बूस्टर’ खुराक का सुझाव दियायूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र में कई डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि स्वास्थ्य और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की एक बूस्टर खुराक दी जानी चाहिए. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,38,453 हो गई और मृतक संख्या 3,292 है.
Source: NDTV November 23, 2021 23:59 UTC