Coronavirus India Updates: तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,320 नए मामले, पंजाब में 802 नए मरीज सामने आए - News Summed Up

Coronavirus India Updates: तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,320 नए मामले, पंजाब में 802 नए मरीज सामने आए


Here are the updates on India Coronavirus Cases:Dec 06, 2020 23:20 (IST) तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,320 नए मामले, पंजाब में 802 नए मरीज सामने आएन्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस के 1,320 नए मरीज सामने आए, जबकि 16 और संक्रमितों की मौत हो गई. Dec 06, 2020 21:23 (IST) दिल्ली में कोरोना के 2706 नए मामले सामने आए, 69 की मौतNDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर कम होता द‍िख रहा है. Dec 06, 2020 16:51 (IST) ओडिशा में कोविड-19 के 393 नए मामले, छह और लोगों की मौतन्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,21,196 हो गई. Dec 06, 2020 16:13 (IST) ठाणे में कोविड-19 के 611 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,32,401 हुईन्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 611 नए मामले सामने आए हैं. Dec 06, 2020 07:49 (IST) पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 644 नए मामले, 23 और मरीजों की मौतपंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 644 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को इस बीमारी के कुल मामले बढ़कर 1,55,424 हो गए.


Source: NDTV December 06, 2020 01:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */