प्रतीकात्मक तस्वीरCovid-19 Updates: भारत में कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. Coronavirus India Updates in Hindi:-Jul 18, 2020 20:38 (IST) दिल्ली में एक लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुएNDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1475 मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 1,21,582 हो गए. 88 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 4 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई है. चुनाव आयोग ने पूछा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए चुनावी अभियान और जनसभा कैसे आयोजित किए जाएंगे. औद्योगिक इकाइयों के परिचालन, कृषि एवं निर्माण गतिविधियों, शराब की दुकान और होटल समेत आवश्यक सेवाओं को काम करने की अनुमति होगी.
Source: NDTV July 18, 2020 00:29 UTC