Coronavirus lockdown: 16 फीसद मकान मालिक ने 2 महीने का किराया माफ किया, 41% ने रेंट चुकाने के लिए किरायेदारों को ज्यादा समय दिया: सर्वेनई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोनावायरस से अर्थव्यवस्था की हालत खराब है, काम-धाम सब ठप पड़ा है। ऐसे में लगभग 16 फीसद मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों के 2 महीने का किराया माफ कर दिया है, जबकि अन्य 41 फीसद ने किरायेदारों को किराया चुकाने के लिए और ज्यादा समय दिया है। एक सर्वे में यह जानकारी सामने आई है।यह सर्वे प्रॉपर्टी क्लासिफाईड 99acres.com द्वारा किया गया है, जिसके स्वामित्व में इन्फो एज इंडिया लिमिटेड है, इसमें 49,600 घर मालिकों और ब्रोकर्स क शामिल किया गया है, जिनके पास किराए या बिक्री के लिए लिस्टेड संपत्ति है। सर्वे का उद्देश्य प्रॉपर्टी मार्केट पर कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव का आकलन करना था।एक बयान के मुताबिक, 'अधिकांश मकान मालिक किरायेदारों की मदद कर रहे हैं, 44 फीसद ने किराया नहीं बढ़ाया है, 41 फीसद अपने किरायेदारों को भुगतान करने के लिए अधिक समय दे रहे हैं और 16 फीसद ने दो महीने तक का किराया माफ कर दिया है।'बाजार की सुस्त चाल के बाद भी 76 फीसद मकान मालिक अभी भी अपनी संपत्ति को किराए पर देने के लिए लोगों की तलाश कर रहे हैं, जबकि 24 फीसद ने किरायेदार खोजना बंद कर दिया है। सर्वे में कहा गया है कि 54 फीसद मालिक अपनी संपत्ति को किराए पर देना चाहते हैं, ये सभी किराये की कीमतें नीचे जाने की उम्मीद करते हैं, जबकि केवल 11 फीसद को रेंट में वृद्धि की संभावना है।लगभग 80 फीसद मालिक अपनी संपत्ति बेचना चाहते हैं, ये सभी भावी खरीदारों की तलाश में हैं, जबकि 20 फीसद ने अपनी बिक्री योजना को रोक दिया है। इनमें 45 फीसद मालिकों को कीमतों में गिरावट की उम्मीद है, जबकि केवल 10 फीसद को वृद्धि की आशंका है।Posted By: Niteshडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran May 08, 2020 12:24 UTC