Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की शुरुआत अगले हफ्ते से, जानिए यात्रा को लेकर सारे सवालों के जवाब - News Summed Up

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की शुरुआत अगले हफ्ते से, जानिए यात्रा को लेकर सारे सवालों के जवाब


सारे मेट्रो स्‍टेशंस खुलेंगे या फिर चुनिंदा? दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍टर कैलाश गहलोत के अनुसार, एक लिस्‍ट तैयार की जा रही है जिसमें उन मेट्रो स्‍टेशंस के नाम होंगे हो 7 सितंबर से खुलेंगे। गहलोत ने कहा कि यह लिस्‍ट जल्‍द पब्लिक कर दी जाएगी। इसमें स्‍टेशन पर पैसेंजर्स का लोड, उस इलाके में कोरोना की स्थिति को भी ध्‍यान में रखा जाएगा।सबके लिए खुलेगी दिल्‍ली मेट्रो? कैलाश गहलोत के अनुसार, शुरू में केवल सरकारी कर्मचारियों या कुछ खास श्रेणी के यात्रियों को ट्रेवल करने की परमिशन दी जा सकती है।स्‍टेशन का हर गेट खुलेगा? दिल्‍ली मेट्रो के कई स्‍टेशंस पर एंट्री के दो से ज्‍यादा रास्‍ते हैं। जब मेट्रो दोबारा शुरू होगी, तो बड़े स्टेशनों के सारे गेट नहीं खोले जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में दो ही गेट खोले जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि बेहतर ढंग से निगरानी रखी जा सके।कितनी-कितनी देर पर चलेगी मेट्रो? अभी डिमांड के हिसाब से मेट्रो के फेरे लगेंगे। ज्यादा भीड़ वाले स्टेशन पर ट्रेन को नहीं भी रोका जा सकता है। फिलहाल सुबह 7 से रात 8 बजे तक मेट्रो चलाने की परमिशन है। स्टेशन पर ट्रेन के रुकने की टाइमिंग 10-20 सेकेंड से बढ़ाकर 20-40 सेकेंड किया जा सकता है। इससे ज्यादा भीड़भाड़ से बचा जा सकता है।सिर्फ स्‍मार्टकार्ड चलेगा या टोकन भी?


Source: Navbharat Times August 31, 2020 02:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */