जोरदार आंधी और बारिश से गिरी दीवार, 14 कारें ध्वस्तदिल्ली में कहां-कहां भरा पानी दिल्ली में आज भारी बारिश के बाद इन इलाकों में पानी भर गया। हालांकि ट्रैफिक पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, गुरुनानक चौक, मोतीबाग फुटओवरब्रिज के पास, पालम फुटओवरब्रिज, छत्ता रेल, बत्रा हॉस्पिटल, मिंटो ब्रिज, बीआरटी कॉरिडोर संगम विहार, बदरपुर बॉर्डर, भैरो रोड के दोनों तरफ, आश्रम चौक की शिप रोड, पुराना किला रोड, चंदगी राम अखाड़ा, खैबर पास, पीएस तिमारपुर रोड, ओखला मंडी।बारिश के पानी से गुरुग्राम की सड़कों पर नदियों सा नजारागुड़गांव में पानी ही पानीतीन-तीन फीट भरा पानी सेक्टर 10 में सिविल हॉस्पिटल के मेन गेट के सामने 3 फीट तक पानी।पानी में डूबी कार, देखें वीडियोगुड़गांव की लगभग हर सड़क लबालब गुडगांव के बसई रोड इलाके में भी भरा पानी।सड़कों पर पानी ही पानीसीवर लाइन तक टूटी गुड़गांव के पटौदी रोड पर मेन सीवर लाइन टूट गई।जिधर देखो, पानी ही पानी गुड़गांव में भारी बारिश के हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। तस्वीर में आप जहां तक नजर दौड़ाएंगे, जलभराव ही दिखेगा।अच्छी-खासी गाड़ियों का हुआ ये हाल नॉर्मल कार की बात तो छोड़ दीजिए, गुड़गांव में क्राउन प्लाजा चौक के पास एसयूवी का ये हाल हो गया।पानी में डूब गई वैन गोल्फ कोर्स रोड पर ही एक वैन पानी में आधी डूब गई। जो सवार थे, उन्होंने गाड़ी छोड़कर सुरक्षित स्थान पर शरण ली।गाजियाबाद में भी डूबीं सड़केंपुलिस ने लगाया धक्का... क्राउन प्लाजा चौक से सेक्टर 29 की ओर जाने वाली रोड पर कार फंसी तो ट्रैफिक पुलिस को मदद करनी पड़ी।
Source: Navbharat Times August 19, 2020 08:16 UTC